औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत हसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरौल निवासी रामाधार सिंह के घर में 13 जुन 2024 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए का आभूषण चोरी कर भागने में सफल रहा। घटना के बाद गृहस्वामी रामाधार सिंह ने हसपुरा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए घटना का उद्भभेदन करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने तथा चोरी के आभूषण सकुशल बरामद कराने का मांग किया था। हसपुरा थाना में कांड संख्या 132/24 तो दर्ज किया गया लेकिन अनुसंधान के नाम पर पुलिस पुरे मुकदमा को ठंडा बस्ता में डाल दी है। पुनः पीड़ित रामाधार सिंह ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को दिनांक 9/7/2024 को एक लिखित आवेदन देकर 4-5 पथरौल गांव के ही युवकों का नाम और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए चोरी में शामिल होने का संदेह ब्यक्त किया तथा वैज्ञानिक अनुसंधान कराकर सचाई को प्रकाश में लाने का मांग किया है। परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पक्ष मर्माहत है। पीड़ित रामाधार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थानीय पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा घटना के नजर अंदाज करने से न्याय और कानून दम तोड रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस मामले में बाह्य दबाव में काम कर रही है जिस वजह से मामले को अनुसंधान के नाम पर मामले को रफा-दफा करना चाहती है। उन्होने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर अनुसंधान समयानुसार नहीं होगा और मामले को पुलिस द्वारा दबाया जायेगा तो फिर गुड पुलिसिंग का दावा पर यकीन कैसे होगा।