तजा खबर

औरंगाबाद के ह्दय स्थली रमेश चौक पर यात्रियों को परेशानी


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित रमेश चौक पर गर्व से लिखा हुआ है ” हृदय स्थली” जहां शाम में कई राज्य एवं अंतर्राज्यीय बसें खुलती और रुकती है। सैंकड़ों महिला एवं पुरुष यात्री यहां से खुलने वाले बसों से यात्रा करते हैं। जिला

के प्रमुख रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड़ के लिए भी यहीं से सवारी गाड़ी खुलती है। यहां यात्रियों को सुविधा के लिए बगल में एक शौचालय तो अवश्य बनाया गया है लेकिन शौचालय कब खुलेगा और कब बंद हो जाएगा यह तो

शौचालय में लटकते ताला

शौचालय कर्मीयों के रहमो करम पर निर्भर करता है। 22/07/2024 को लगभग ०8 बजे पीएम में शौचालय का मुख्य दरवाजे पर ताला लटक रहा था और कई महिला एवं पुरुष यात्री शौचालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका देख वैरंग वापस लौटते देखा गया। फलस्वरूप यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ा। महिला यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा होगा। यदि इसी तरह का लापरवाही रहा और नगर प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दिया तो न जाने प्रतिदिन कितने महिला एवं पुरुष यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।