तजा खबर

बालू माफियाओं के हमला में दो पुलिसकर्मी जख्मी

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नवादा के मेसकौर थाना क्षेत्र के पवई गांव में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। इस घटना में दो

पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस की टीम अवैध खनन रोकने के लिए मौके पर पहुंची थी। हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। साथ ही बालू से लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।