तजा खबर

एलएफटी जांच मशीन खराब होने के बाद अविलम्ब बनाया गया: सीएस


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद सदर अस्पताल में आज अचानक एलएफटी , कएएफटई , एलपी टेस्ट खराब हो जाने के बाद दर्जनों मरीज वगैर जांच कराये बैरंग वापस लौट गए। लेकिन जैसे ही सीवीलसर्जन (सीएस) को जांच मशीन खराब होने की

जानकारी मिली तो इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए अविलम्ब खराब जांच मशीन को ठीक-ठाक कराने का निर्देश दिए। फलस्वरूप कुछ ही घंटों में जांच मशीन को ठीक-ठाक कराया गया और जांच सेवा प्रारंभ किया गया।