औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्तर कोयल नहर का पानी गोह, कोंच, टिकारी तक पहुंचाने को लेकर काराकाट संसदीय क्षेत्र के सांसद राजाराम सिंह को सौंपा गया ज्ञापन । डी०आर० एम० , मुगलसराय से पुनः मिलेगा शिष्टमंडल । इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन पर एकदिवसीय धरना से तीसरे चरण के आंदोलन की होगी शुरुआत। बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष

मोर्चा , मगध के सचिव सह गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद यादव , मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया एवं जिला पार्षद और राजद नेता नंदलाल सिंह , मोर्चा के उपकोषाध्यक्ष सह वार्ड सदस्य राम विजय यादव एवं मोर्चा के उपाध्यक्ष साथी धनेश यादव ने काराकाट संसदीय क्षेत्र के सांसद राजाराम सिंह के साथ शिष्टमंडल वार्ता कर ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में उत्तर कोयल नहर के अंगरा शाखा नहर पर इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल पुल निर्माण करवाने , उत्तर कोयल नहर के मुख्य शाखा में 211 R D पर C R Gate के निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण करवाने और नहर में अवैध रूप से बनाए गए दीवार को हटवाने तथा उत्तर कोयल नहर का पानी गोह , कोंच , टिकारी तक पहुंचाने की मांगों का उल्लेख किया गया है ।
इन मांगों को पूरा करवाने हेतु तीसरे चरण के आंदोलन की शुरुआत इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन पर एकदिवसीय धरना देकर किया जाएगा । इसके लिए निम्न बिंदुओं पर विचार -विमर्श किया गया –
आगामी 13 जुलाई 2024 को गोह प्रखंड के दरार में काराकाट संसदीय क्षेत्र के सांसद राजाराम सिंह का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा तथा स्थानीय किसानों की मौजूदगी में उत्तर कोयल नहर के मांगों को व्यापक स्तर पर रखा जाएगा, आगामी 21जुलाई 2024 को मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी, आगामी 26 जुलाई 2024 को डी० आर०एम०, मुगलसराय से पुनः शिष्टमंडल मिलेगा और अंगरा शाखा नहर पर रेल पुल निर्माण को लेकर रेल विभाग द्वारा कृत कार्रवाई की जानकारी लेगा तथा मोर्चा द्वारा संचालित आंदोलनात्मक कार्यक्रम की सूचना देगा, आगामी 20 अगस्त 2024 को इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एकदिवसीय धरना देकर तीसरे चरण के आंदोलन की शुरुआत होगी जिसमें औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद अभय कुशवाहा एवं काराकाट संसदीय क्षेत्र के सांसद राजाराम सिंह शामिल होंगे, रेलवे से जुड़े स्थानीय मांगों को भी मांग पत्र में शामिल किया जाएगा ।