औरंगाबाद से अधिवक्ता सतीश स्नेही का रिपोर्ट
औरंगाबाद शहर मे चर्चित ब्यवसायिक प्रतिष्ठान मनपसंद में अचानक आग लगने से पुरे प्रतिष्ठान देखते ही देखते जल कर खाक हो गया। आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी के अनुसार संवाद लिखे जाने तक दो

फायर ब्रिगेड के गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है लेकिन आग पर पुरी तरह काबू नहीं पाया गया है। जानकारी के अनुसार बगल में दुर्गा वस्त्रालय को भी आग से छती होने का संभावना जताया जा रहा है हालाकि इस की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस संबंध में मनपसंद प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश लाल जो कि राजद ब्यवसायिक प्रकोष्ट के नेता हैं उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इस लिए आग से छती कितना हुआ है बताया नहीं जा सकता है लेकिन लाखों में छती होने का अंदाजा है।