तजा खबर

पुलिस अधीक्षक ने किया मासिक अपराध समीक्षा बैठक, दिया आवश्यक निर्देश

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

6 जुलाई को पुलिस अधीक्षक, महोदया औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला के योजना भवन में जिला स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई , जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर, पुलिस

उपाधीक्षक(रक्षित),पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक (मु.-1), पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक जिला के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक,औरंगाबाद द्वारा निम्न विषयों पर निर्देश दिये गये :- अवैध बालू चोरी पर छापेमारी करने, शराब संबंधित छापेमारी करने, Misson 75 के अनुरूप कांडो का ससमय निष्पादन करने, महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने, वारंट/कुर्की का त्वरित निष्पादन करने, अन्य विविध विषय, क्षेत्र में police presence बढ़ाने, Community policing, SC/ST मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने, नए कानूनों के कार्यान्वयन पर दिशा निर्देश।