तजा खबर

खबर सुप्रभात में चले खबर पर पुलिस अधीक्षक ने लिये संज्ञान , स्थल निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिले के कासमा थाना क्षेत्र में एक मजदूर महिला के साथ दरिंदगी व कायरना का परिचय देते हुए कुछ मनचले युवकों ने पिछले सप्ताह रफीगंज से काम कर घर लौटने के क्रम में दिन के उजाले में गैंग रेप किया था। घटना के बाद जिला

घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी स्वप्ना जी मेश्राम

कांग्रेस कमेटी का जांच दल कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 27जुन को पीड़िता के गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिले थे। जांच दल में मोहम्मद हसान सिद्दीकी, महासचिव बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सुजीत कुमार सिंह अध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस कमिटी रफीगंज, मोहम्मद अजीम खान व रामराम सिंह वरिय कांग्रेस नेता शामिल थे। ग्राउंड रिपोर्ट व ग्रामीणों के प्रतिक्रिया को खबर सुप्रभात ने

27 जुन को पीड़िता के गांव पहुंचा कांग्रेस पार्टी के जांच दल व खबर सुप्रभात न्यूज चैनल

प्रमूखता से प्रसारित किया था। इसके अलावे 01 जुलाई को भी खबर सुप्रभात ने घटना को अभी तक उद्भभेदन नहीं होने का खबरों में प्रकाशित किया था। खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने 01 जुलाई को देर शाम घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई कर मामले का जल्द उद्भभेदन तथा दोषियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का भी आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने से ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों को न्याय का उम्मीद जगा है। इधर कांग्रेस के किसान नेता धीरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताया है और घटना का जल्द उद्भभेदन और दोषियों को गिरफ्तारी का उम्मीद जताया है।