तजा खबर

नीतू के साथ बालात्कार और फिर हत्या पर भड़का बौद्धिक विचार मंच

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

श्रेया कुमारी के हत्या का शोक अभी थमा नहीं था कि मीठापुर डेहरी के मिथलेश मेहता की लड़की नीतू कुमारी को अपहरण कर बलात्कार करने के बाद इंद्रपुरी नहर में हत्या कर शव को फेंक दिया। बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह एवं सचिव डॉ0शारदा शर्मा ने आज के

व्यवस्थित सरकार के प्रति घोर निंदा करते हुए कहा है कि बिहार मे अपराधियों का दिन प्रतिदिन मन बढ़ता दिखाई दे रहा है कही व्यवसाई को गोली मार कर हत्या की जा रही है तो कही बच्चियों को अपहरण कर बलात्कार के बाद हत्या कर शव को फेंक दिया जा रहा है।इन अपराधो पर अंकुश लगाने में सरकार और पुलिस प्रशासन पुरी तरह फेल दिख रही हैं।नवीनगर के श्रेया कुमारी के हत्या के बाद बौद्धिक विचार मंच ने प्रेस के माध्यम से अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी इसके सांसद विधायक मंत्री सामाजिक कार्यकर्ता ने दबाव बनाया तब जाकर 17 दिनों में पुलिस ने उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसके लिए बौद्धिक विचार मंच ईस कार्य में लगे सभी पुलिस प्रशासन को दिल से धन्यवाद देता है साथ ही स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलवाने के लिए आग्रह करता है।मंच के अध्यक्ष एवम सचिव ने कहा कि अभी श्रेया कुमारी की शोक की लहर ठंढा भी नहीं हुआ था की नीतू कुमारी को हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया।खबर है कि नीतू कुमारी की अपहरण 27 जून को किया गया था लेकिन प्रशासन इन बीच के दिनों मे नीतू को ढूढने में विफल रही है।बौद्धिक विचार मंच ने रोहतास पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी का सजा दिलवाए ताकि नीतू कुमारी को इंसाफ़ मील सके। बौद्धिक विचार मंच के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक हाजी, उपाध्यक्ष प्रो0चंद्रदीप सिंह,कोषाध्यक्ष राम जन्म सिंह,संरक्षक प्रो0जगनरायण सिंह,बलराम सिंह, अवधेश सिंह शिक्षक,गोवर्धन गिरधारी, डॉ0मुबारक हुसैन इत्यादि ने भी सरकार और पुलिस प्रशासन को अपराध के प्रति निष्क्रिय बताया है।