रफीगंज में बालात्कार पीड़िता को सदर अस्पताल औरंगाबाद में हुई इलाज

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

रफीगंज प्रखंड के बलार् पंचायत के ग्राम काडी थाना कासमा क्षेत्र मे एक दुःखद घटना घटी एक महिला जो मजदूरी करके घर लौट रही थी तभी एक सुंसान स्थान पर उसके साथ बलत्कार हुआ पीड़िता ने बताया की अचानक पीछे से कोई सर पे मारा और ओ बेहोश हो गयी फिर और जब होश आया तो ओ खुद को झाड़ी मे गंभीर अवस्था मे पाया कोई वेक्ति उनको वहाँ से औरंगाबाद के सदर अस्पताल मे लाये उनका इलाज के दौरान महिला डॉक्टर ने बताया की उनके साथ बेदर्दी से बलतकार किया गया है अभी जाँच चल रहा हैं उनका कहना है की यौन शोषण के साथ साथ मल्दोआर् मे भी खून आ रहा है पीड़िता का हालत देख के डॉक्टर साहिबा बताई की 4 से 5 लोगो ने मिलके इस घटना को अंजाम दिया हैपीड़िता के पति का स्वर्गवास हो गया है उनकी एक बेटी है
ये 100 रुपया पे मजदूरी करके अपना घर चलती है
ऐसे घटना को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द सजा हो or कड़ी से कड़ी सजा मै यही प्रशासन से उमीद करता हूँ।