तजा खबर

फोटो फ्रेमिंग दुकान में बिक रहा था गांजा

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

21 जून को अपराह्न 03:10 बजे पु०अ०नि० राहुल राज, थानाध्यक्ष अम्बा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अम्बा नवीनगर रोड़ सिथत सोनू फोटो फ्रेमिंग दुकान में दुकानदार विनोद शर्मा के द्वारा अन्यत्र से गांजा लाकर बिक्री किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अम्बा द्वारा अपने वरीय को सूचित करते हुए दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी चन्द्र पकाश एवं सहायक समादेष्य शिांक पाण्डेय एस०एस०बी० 29 बटालियन, कैम्प काला पहाड़ के साथ प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु सोनू फोटो फ्रेमिंग दुकान में पहुंचे। दुकान में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद शर्मा उम्र करीब 50 वर्ष पे०-स्व० सागर मिस्त्री सा० मुडिला यामा-कुटुम्बा जिला-औरंगाबाद बताया। उक्त दुकान की तलाशी के क्रम में स्टील को बने बक्से में से उजला रंग के दोहरे पन्नी में बांधा हुआ 17.2 किलोग्राम गांजा एवं ३०० एम०एल० विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में अम्बा याना कांड सं0-127/24 चारा 8/20(b) (ii) (B) NDPS Act एवं 30 ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 किया गया तथा दुकान के मालिक विनोद शर्मा उस करीब 50 वर्ष पे० स्व० सागर मिस्त्री सा० मुडिला बाबा-कुटुम्बा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी सहायक समादेष्टा शिवांक पाण्डेय एस०एस०बी० 29 बटालियन, कैम्प काला पहाड़, पु०अ०नि० राहुल राज, वानाध्यक्ष अम्बा, दण्डाधिकारी चन्द प्रकाश, परि०पु०अ०नि० दिनेश कुमार, म०सि० 927 सलोनी कुमारी, दफादार राजेन्द्र कुमार सिंह, गृ०20/182335 शिव कुमार 070/182145 सत्यनारायण प्रसाद।