तजा खबर

नवादा में घर से मिले तीन महिलाओं के शव, मचा हड़कंप

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नवादा के भलुआही में एक घर में एक ही परिवार की 3 महिलाओं के शव मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिलाओं की पहचान शबाना खातून, मंजु खातून, अमना खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों में से एक टीचर थी, जो अपने मायके आई थी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से बदबू आने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शव के मिलने से फिलहाल हड़कंप मच गया है।