औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
19 अप्रैल की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तेलडीहा से पंखा/कूलर/सी०सी०टीवी० कैमरा व अन्य प्रदर्श / चिकित्सीय उपकरण की चोरी कर ली गयी थी। इस संबंध में अवन्ति कुमार ए०एन०एम० अतिरिक्त

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मदनपुर जिला औरंगाबाद द्वारा मदनपुर थाना कांड सं०-157/24 दिनांक-22. 04.2024 धारा-461/379 भा०८०वि० प्रत्तिवेदित कराया गया। तत्पश्चात् अग्रत्तर वैज्ञानिक / तकनीकि अनसंधान के क्रम में कांड में चोरी गयी प्रदर्श के साथ राजा पासवान उम्र 40 वर्ष पिता नथुनी पासवान ग्राम तेलडीहा बिगहा थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद सहित दो विधि विरूद्ध बालक के साथ चोरी गये सामान की बरामदगी किया गया व कांड में अन्य फरार बल रहे
अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम:- राजा पासवान उम्र 40 वर्ष पिता नथुनी पासवान ग्राम मुरलीगंज तेलडीहा थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद, दो विधि विरुद्ध बालक, बरामद प्रदर्श का विवरणीः- कुलर, 2. मूविंग चेयर 3. सिलिंग फैन 4. वेट मशीन 5. स्टैण्ड वाला सी०सी० कैमरा 6. बिना स्टैण्ड वाला सी०सी० कैमरा 7. बिना स्टैण्ड वाला कैमरा 8. गोलाकार सी०सी० कैमरा 9 सी०पी० प्लस कंपनी का डी०मी०आर० 10. डी०मी०आर० चार्जर 11. फॉक्सीन कंपनी का मॉनीटर 12. टुट्स कंपनी का 4 चैनल पॉवर स्पलाई केवल सहित 13. बल्व 14. मैजिक कपंनी का फाईवर 15. कैमरा केवल 16 कनेक्टिंग वायर 17.
समरसेवुल वायर काला रंग का
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम/पदनाम
पु०स०अ०नि० अजय पासवान, मदनपुर थाना, मदनपुर थाना सशस्त्र बल, चौकीदार-5/6 पिन्टू कुमार सिंह ।