तजा खबर

निर्भया हत्या कांड की याद दिला गया, नबीनगर की छात्रा का हत्याकांड,छात्र को न्याय नहीं मिला तो लोजपा करेगी संघर्ष

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार की रिपोर्ट

नबीनगर में छात्रा की हत्या मामले में भले ही पुलिस ने एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन यह मामला जिले से लेकर राज्यस्तर तक चर्चे में हैं और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रतिदिन धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। छात्रा की हत्या को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश

महासचिव प्रमोद सिंह ने भी इस मामले में जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कार्रवाई की मांग की है और प्रशासनिक पदाधिकारियों को यह चेतावनी भी दी है कि यदि मामले की सच्चाई और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे जिले में लोजपा के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। श्री सिंह ने सोमवार को नबीनगर से छात्रा के परिजनों से मिलकर औरंगाबाद लौटने पर एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि इस घटना ने निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी। जिस निर्ममतापूर्ण तरीके से उस बेटी की हत्या की गई उसे किसी भी कीमत में बर्दास्त नही किया जा सकता। विदिशा(काल्पनिक नाम) सिर्फ नबीनगर की बेटी ही नहीं बल्कि वह पूरे समाज की बेटी है। ऐसे जघन्य हत्या करने वालों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए। श्री सिंह ने बताया कि एक बेटी की हत्या के बाद परिवार के सदस्यों को किस मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है वह समझा जा सकता है। मगर इस मामले में पुलिस प्रशासन की अपरिपक्व जांच और बयानबाजी औरंगाबाद के जनमानस को आक्रोशित कर रही है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़ा किया और मृतका के बेसरा की जांच फोरेंसिक लेबोरेटरी में शीघ्र करवाने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि लोजपा पुलिस प्रशासन को इस कांड के उद्भेदन और दोषियों को सामने लाने के लिए एक सप्ताह का समय देती है। यदि एक सप्ताह के अंदर मामले की गुत्थी नही सुलझी तो पूरे जिले में लोजपा चक्का जाम कर देगी।