तजा खबर

औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया एसपी से बात, श्रेया हत्याकांड में पुलिस के रवैए पर जाहिर की नाराजगी, मामले को दबाया नहीं जा सकता: सुशील कुमार सिंह

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद व भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने श्रेया हत्याकांड को लेकर औरंगाबाद के एस.पी और वरीय पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर घटना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया एवं कहा कि श्रेया हत्याकांड में पुलिस प्रसाशन के रवैया से जनता में भारी असंतोष है और इतना दिन बीत जाने के बाद भी

कारवाई में देरी होने से काफी आक्रोश है।निर्मम तरीके और बेरहमी से हत्या किया गया है इसे दबाया नही जा सकता,पुलिस शीघ्र से शीघ्र इस कांड का सफल उद्भेदन करें और स्पीडी ट्रायल करके दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने का काम करे।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजन और सर्व समाज के लोग सहमत नही है।परिजन लोग इसे आत्महत्या नही बल्कि हत्या बता रहे है।प्रशासन इसकी गंभीरता से जाँच करें।मृतक के विसरा को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में जाँच के लिए तुरंत भेजा जाए और उच्च स्तरीय पदाधिकारी के देख रेख में उसका जाँच हो जिससे मौत के कारण का स्पष्ठ खुलासा हो सके और विसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई उच्च स्तरीय पदाधिकारी के देख रेख में सख्ती से हो।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रेया का वास्तविक उम्र से बढ़ाकर उम्र दर्शाया गया है जो गम्भीर जाँच का विषय है।इस घटना को लेकर समाज के हर वर्ग के लोगो में आक्रोश है।जगह जगह छात्र एवं छात्राये एवं आम जन लोग कैंडिल जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।सभी लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता में है आखिर कैसे बच्चे लोग को पढ़ाये जब समाज में इस तरह के दरिंदे लोग ऐसा जघन्य अपराध कर रहे है।प्रशासन निष्पक्षता से कारवाई करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।ताकि समाज में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नही हो सके।