तजा खबर

अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफतार

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात की रिपोर्ट

औरंगाबाद/ मुख्यालय स्थित साइबर थाना के प्रांगण में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक डॉo अनु कुमारी ने बताया कि जिले में फेसबुक पर निशु कुमारी के नाम से फेक फेसबुक आई०डी बनाकर

अश्लील फोटो वायरल किया जा रहा था। जिसके आलोक में औरंगाबाद साइबर थाना कांड सं0-17/24 दिनांक 08.04.2024 रा-292/354(C)/500 भा०८० वि० एवं 66 (६) आई०टी० एक्ट-2000 दर्ज किया गया था। पुलिस उपाधीक्षक डॉ० अनु कुमारी के निर्देशन कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त राजमंगल कुमार को इस कांड के तकनिकी विश्लेषण के आधार पर दिनांक-14.06.2024 को बन्देया के इनके आवास से विशेष छापामारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है जो POSCO Act के तहत उसे पूर्व में गोह थाना से जेल भेजा गया है। जेल से वापस आने के उपरांत भी अन्य महिलाओं का Fake Instagram ID बनाकर आपत्तिजनक Post डालने की बात पता चली है। जिसकी जाँच पड़ताल की जा रही है।