तजा खबर

नवादा में गोली मारकर मुखिया की हत्या से तनाव व्याप्त


संवाद सूत्र नवादा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार में अपराधियों के मनोबल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं बड़े आपराधिक घटनाएं घट रही है और शासन – प्रशासन सुशासन का राग अलाप रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में बुधौली पंचायत के वर्तमान मुखिया पप्पू मांझी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। हत्या के बाद तनाव को देखते हुए डीएसपी के साथ पुलिस बल गांव में कैंप कर रहे हैं तथा अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।