नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट
नवादा जिले के हिसुआ थाना अन्तर्गत इलाके मे गुरूवार को देर रात तक बालू माफियाओ के बीच वर्चस्व को लेकर खूब जमकर गोलियं! चली। गोलियो की तङतङाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। बताया जाता है कि ढाढर नदी से बालू उठाने को लेकर दवंग बालू माफियाओ के दो गुट आपसी वर्चस्व को लेकर आपस मे भीङ गये तथा जमकर लगभग सैकङो राउन्ड गोलीबारी की। दोनो ओर से गोलिया चलने की बात बतायी जा रही है। हिसुआ थानाध्यछ अनिल परसाद सिह ने बताया कि देर रात तक थाना अन्तर्गत चितरघट्टी पंचायत के लटावर गाव स्थित ढाढर नदी से बालू उठाने को लेकर बालू माफिया के दो गुट आपस मे भीङ गये। उक्त घटना की खबर मिलते ही हिसुआ थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुची तथा मामले की तहकीकात करने जुट गयी। थानाध्यछ ने बताया कि गोलीबारी करने वाले माफियाओ की पहचान की जा रही है। घटना मे शामिल अपराधियो के उपर पुलिस कठोर कारवाई करेगी। फिलहाल शान्ति कायम है।पुलिस मामले की जान्च मे जुटी है। बेखौफ बालू माफियाओ की ओर से आपसी वर्चस्व को लेकर गुटो के बीच जबर्दस्त गोलीबारी और पुलिस पर भी हमला बेरोकटोक लम्बे अरसो से धारावाहिक होते आ रहा है। यह कोई नई और आखिरी घटना नही है।