तजा खबर

अधिवक्ता के निर्ममता पूर्वक हत्या का जिला विधिज्ञ संघ ने किया निंदा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद ने छपरा विधि मंडल के पिता- पुत्र दो अधिवक्ताओं राम अयोध्या राय और सुनील कुमार की गोली मारकर अपराधियों द्वारा निर्ममता से हत्या करने पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए इस घटना की


गहरी निंदा की है, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अधिवक्ताओं ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सरकार और स्टेट बार काउंसिल पटना से अधिक से अधिक मुआवजा देने तथा शीघ्रता से अपराधियों को पकड़ कर सज़ा दिलवाने की मांग की है, एवं सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र लागू करने की मांग की है घटना पर शोक व्यक्त किये जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, प्रदीप कुमार,उदय कुमार सिन्हा, क्षितिज रंजन, सुदर्शन यादव, प्रमोद कुमार सिंह, सियाराम पांडे, दिलीप कुमार सिंह, श्याम नंदन तिवारी,मो अकमल हसन, यमुना प्रसाद सिंह, विनय कुमार मिश्रा,महेश प्रसाद सिंह, मिथलेश कुमार, अनील आशुतोष, अनील कुमार सिन्हा, योगेश कुमार मिश्रा, विनय द्विवेदी, धनश्याम ठाकुर, नीरज कुमार सिंह, इम्तेयाज अंसारी, संजय कुमार सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया।