तजा खबर

जम्होर व रिसियप में बालू लदे ट्रैक्टर जप्त


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिले के जम्हओर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीबोर से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को अवैध खनन व ओभर लोडिंग के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा जप्त किया

गया।एक अन्य जानकारी के अनुसार रिसियप थाना क्षेत्र के दुधार से भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।

मामले में विधि पूर्वक आवश्यक कार्रवाई की जारही है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई है।