तजा खबर

भीषण गर्मी व हीटवेव को देखते हुए सभी स्कूल 15 जुन तक बंद

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। पहले 9 जून तक छुट्टी थी। लेकिन आज जैसे ही स्कूल खुले तो राज्य के अलग-अलग हिस्सों से स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबर आई। इसके बाद बच्चों के साथ शिक्षकों की भी 15 जून तक छुट्टी कर दी गई।