तजा खबर

चुनाव परिणाम के बाद पहली बार मिडिया से रुबरु हुए औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह, जनादेश को किया सम्मान, सोशल मिडिया द्वारा किया गया जातिय हिंसा फैलाने के प्रयास का निंदा, अधिकारियों एवं नेताओं से किया आगे आने का अपील

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

18वीं लोकसभा का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 9 जुन (रविवार) को औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह पहली बार अपने औरंगाबाद स्थित निजी आवास सिंह कोटी पर मिडिया से मुखातिब हुए तथा प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने सबसे

पहले मिले जनादेश को स्वीकार किया तथा जिते हुए सांसद को बधाई दी। प्रेस वार्ता में निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपनी हैसियत के अनुसार क्षेत्र के जनता चाहे किसी भी समाज तथा वर्ग के हों उनका सहयोग करते रहुंगा। उन्होने कहा की मैं जीवन में अनेकों तरह का त्रासदी झेला है और जीत – हार दोनों का अनुभूति हुई है। मैं जब चुनाव जीतना तो कभी भी अती उत्साहित नहीं हुआ और हारने के बाद भी कभी आक्रोशित नहीं हुआ। उन्होने कहा की उत्तर कोयल नहर परियोजना का कार्य लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है और शेष कार्य भी जल्द पुरा हो जाएगा। उन्होने आगे बताया कि हंडियाही (बटाने) नहर परियोजना को पुरा कराने का प्रयास किया हूं और आगे भी करते रहुंगा। निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर हो रहे विडियो वायरल का जिक्र करते हुए कहा की फेसर थाना क्षेत्र में एक गांव से विडियो वायरल किया जा रहा है तथा सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने एक जाति विशेष को टारगेट करने तथा पुराने इतिहास को दुहराने का प्रयास किया जा रहा है। निवर्तमान सांसद ने इसके लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गया – औरंगाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों तथा नेताओं को संज्ञान में लेना चाहिए और इस तरह का षड्यंत्र और प्रयास को रोकना चाहिए। प्रेस वार्ता में निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह के अलावे जिला महामंत्री संजय गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्षों सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा उर्फ नन्हक बैठा, अति पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष बिनोद चंद्रवंशी, भाजपा नेता सह नबीनगर के पूर्व प्रमुख अखिलेश मेहता, भाजपा नेता सह देव के उप प्रमुख मनीष पाठक, जिला मिडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, रामबिलास सिंह आदि मौजूद थे।