बिहार में मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा ‘पटना और बांका सहित दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी।’ इसके लेकर इन जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है। दोपहर के दौरान गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करें। शाम को भी गर्म हवाओं का असर रहेगा।