तजा खबर

केसी त्यागी के दावे को राजद ने बताया जुमला

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जदयू नेता केसी त्यागी के दावे ‘नीतीश को इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम पद ऑफर हुआ था’ को राजद ने जुमलेबाजी करार दिया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि केसी त्यागी प्रस्ताव देने वाले का नाम बताएं। अहमद ने कहा बड़ी बात यह कि राजनीति न एक दिन में शुरू होती है और न एक दिन में खत्म। केसी त्यागी जो बातें कह रहे हैं, उसको तथ्यों के साथ सामने लाएं।