तजा खबर

पूर्व मंत्री ने भाजपा आलाकमान को पत्र लिखकर पूर्व सांसद सुशील सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने का किया मांग, पवन सिंह को काराकाट से चुनाव लड़ाने का लगाया आरोप


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


लोकसभा चुनाव परिणाम आने के लगभग 48 घंटे बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने औरंगाबाद के पूर्व भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व मंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के

विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को खड़ा कराकर चार लोकसभा सीट हरवाने का कार्य किया है। उन्होंने लिखा है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुझे तथा गुरुआ विधानसभा भी हराने का जांच कराया जाए। उन्होने पत्र में लिखा है कि हमने खुन पसीना और खेत बेचकर जिला में भाजपा को खड़ा किया था। उन्होने पत्र के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को भी बदलने का मांग किया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि 1995 मैं सुशील कुमार सिंह को जमानत जप्त कराया था और उनके भाई 2010 में जब राजद से चुनाव लड़ें थे तो उन्हें भी हराया था। पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी ने मुझे 8 बार टिकट दिया और उप मुख्य सचेतक भी बनाया। मुझे ब्रेन हेमरेज होने से अस्वस्थ हो गया था लेकिन अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और फिर से पार्टी को खड़ा करुंगा। उन्होने पत्र में यह भी लिखा है कि सुशील मोदी के मृत्यु के बाद बिहार में पार्टी को एक सुत्र में बांधने वाला कोई नहीं है। पूर्व मंत्री ने पत्र के प्रति नरेन्द्र मोदी, बिनोद तावड़े और अमित शाह को भी भेजे हैं।