तजा खबर

जिला जनसंपर्क कार्यालय ने आरटीआई के तहत थम्हाया झूठ का पुलिंदा

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में आरटीआई कानून को जिला के जिम्मेवार कार्यालय एवं अधिकारियों द्वारा आरटीआई कानून को नजर अंदाज बेखौफ रुप से किया जा रहा है। एक नहीं अनेकों उदाहरण है कि अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा विचौलियो के सांठगांठ और काले करतूतों पर पर्दा डालने के

उद्देश्य से आरटीआई कानून का दमन किया जा रहा है तथा सूचना मांगने वालों पर दबाव एवं धमकी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से दिया जा रहा और तंगो तबाह करने का षड्यंत्र व कुटरचना रचा जा रहा है। ऐसे ही एक मामला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से प्रभारी पदाधिकारी द्वारा समाजिक कार्यकर्ता व संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात आलोक कुमार को आरटीआई के तहत उपलब्ध कराया गया है। जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए सूचना में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण के मतदान का कवरेज करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई मिडिया पास निर्गत नहीं किया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि मिडिया पास निर्गत किया गया था लेकिन जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सच्चाई को छुपाते हुए झूठ का पुलिंदा पत्रांक 89/सू०ज०सं० दिनांक 16/05/2024 को उपलब्ध कराया गया है जो गंभीर मामला है तथा उच्चस्तरीय जांच का विषय है।