तजा खबर

दिव्यांग संघ ने दिया इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह को समर्थन

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला दिव्यांग संघ ने भाकपा माले कार्यालय पहुंच कर इंडिया गठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार कॉमरेड राजाराम सिंह को समर्थन देते हुए मांग पत्र समर्पित किया।
राजाराम सिंह के साथ बैठक करते हुए दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष रामपुकार पासवान ने कहा कि मोदी राज में दिव्यांगों को

खुश करने के लिए सिर्फ बदला हुआ शब्द मिला जो विकलांग से दिव्यांग किया गया लेकिन दिव्यांगजन कि समस्याओं को दूर करने पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया इससे दिव्यांगजन अपनेआप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राजाराम जी जनसंघर्षों के नेता हैं और जमीन से जुड़े रहे हैं। गरीबों,मजदूरों, किसानों की लड़ाई लड़ते रहे हैं और उनके हकों की आवाज को पहले भी विधायक रहते सड़क से सदन तक उठाते रहे हैं। ऐसे में हम दिव्यांग संघ को बहुत उम्मीदें हैं और पूरी क्षमता के साथ दिव्यांग संघ औरंगाबाद जिला इकाई समर्थन करता है। इस बैठक में गीराजाराम चंद्रवंशी जिला महासचिव, इंद्रजीत कुमार जिला मीडिया प्रभारी, मोo आजम कुरैशी जिला संगठन सचिव, भीम कुमार रजक प्रखंड सचिव गोह, सुनीता देवी प्रखंड सचिव दाउदनगर, संतोष भुइयां प्रखंड सचिव ओबरा, अवधेश कुमार प्रखंड अध्यक्ष दाउदनगर, बबलू कुमार प्रखंड उपाध्यक्ष गोह शिवशंकर राम, सुरेंद्र यादव, आकाश कुमार, आनंद कुमार रजक, बनवारी पासवान, राम एकबाल राम, उमेश कुमार, सूरज कुमारी, अनिल यादव, बेबी खातून इत्यादि दर्जनों दिव्यांगजन उपस्थित रहे।