तजा खबर

बम ब्लास्ट में मौलाना की मौत

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

छपरा में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव में मोतिराज मदरसा में अचानक ब्लास्ट हो गया। घटना में मौलाना इमामुद्दीन (40) की मौत हो गई, जबकि नूर आलम (10) गंभीर रूप से घायल है। जिसे PMCH रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, नूर मदरसा के पीछे से गेंद जैसा एक सामान उठा ले आया। मौलाना को बम होने का शक हुआ उन्होंने जैसे ही उसे फेंकने की कोशिश की बम ब्लास्ट कर गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।