तजा खबर

औरंगाबाद में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी : एसपी

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के घने जंगलों तथा आस -पास के पहाड़ एवं जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार तीन दिनों से जारी है। छापेमारी

अभियान का नेतृत्व पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी- 2 सदर द्वारा किया जा रहा है। छापेमारी अभियान में मदनपुर पुलिस तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस (कोबरा बटालियन 205) शामिल है। उक्त

जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने प्रेस नोट जारी कर देते हुए बताये की छापेमारी के क्रम में तीन और चार किलो ग्राम के आईडी बम बरामद किया गया है जिसे यथास्थिति विनष्ट किया गया। पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से बताये की नक्सलियों गतिविधियों पर अंकुश लगाना छापेमारी अभियान का मूल मकशद है और इससे नक्सलियों के इरादे पर पानी फिर गया है।