तजा खबर

बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन, दिल्ली के एम्स में सोमवार को ली अंतिम सांस, शोक की लहर

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को सोमवार देर शाम दिल्ली के एम्स में निधन हो गया।वे लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। सुशील मोदी के निधन के खबर से बिहार में शोक की लहर

दौड़ गई है। बिहार के डिप्टी सीएम व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी, हम पार्टी के प्रदेश सचिव रीना सिंह समेत बिहार भाजपा एवं जदयू के कई बड़े नेताओं तथा उनके शुभचिंतकों ने सुशील मोदी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है तथा गहरा शोक संवेदना ब्यक्त किए हैं।  सुशील मोदी 1973 में जेपी आंदोलन का उपज थे तथा आरएसएस के पूर्णकालिक सदस्य थे। वे बिहार के तीन बार डिप्टी सीएम, वित्तमंत्री, विहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता, राज्य सभा सदस्य के अलावे भागलपुर से सांसद रह चुके थे। उनका जन्म 5 जनवरी 1952 में पटना में हुआ था।