तजा खबर

बारुण में विदेशी शराब के साथ हथियार व कारतुस बरामद , एक गिरफ्तार

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

रविवार को औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर जंगली बिगहा गांव निवासी रमेश सिंह के घर पर पुलिस द्वारा किए गए छापेमारी में रायल ब्लू का 180 ML का 57 बोतल

विदेशी शराब तथा दो देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया। मामले में रमेश सिंह पिता स्वर्गीय डोमन सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस

अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश सिंह अपने पुत्र उदय सिंह के साथ शराब और हथियार घर पर रखे हुए तथा व्यवसाय करता है। सूचना के आलोक में छापेमारी कर उक्त उपलब्धि हासिल किया गया।