तजा खबर

एडीजे की संख्या 6 और बढ़ेगी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे की संख्या 06 और बढ़ेगी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बिहार सरकार समान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना जो पटना हाईकोर्ट के अनुशंसा के आधार पर जारी किया गया है इस अधिसूचना के आधार पर 144 न्यायिक पदाधिकारीयों को पदोन्नति करते हुए एडीजे बनाया गया है जिनमें से 06 न्यायधीशों को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर पदस्थापित किया गया है,जो निम्न लिखित है(1) सौरभ सिंह एसीजेएम औरंगाबाद,सौरभ सिंह ने जिला जज प्रवेश बिंदु परीक्षा के 10 प्रतिशत कोटा में सफलता पाई है, (2) आंनद भूषण सीजेएम औरंगाबाद (3)उमेश प्रसाद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर,(4)मनीष कुमार जायसवाल एसीजेएम पटना सिटी, (5)पंकज पांडेय दानापुर,(6) शिवकुमार एसीजेएम मुजफ्फरपुर , इन सभी न्यायधीशों के व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे पद ग्रहण करने पर फिर से एडीजे की संख्या एक दर्जन से अधिक हो जाएगी जिससे लम्बित मामलों के सुनवाई में काफी तेजी आ जाएगी।