तजा खबर

इस्लामिक राज लाना चाहता था पीएफ आई : हाईकोर्ट

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

पटना हाईकोर्ट ने पीएफआइ के सदस्य मो. जलालुद्दीन और अतहर परवेज की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कहा, सिमी और पीएफआइका उद्देश्य पूरे देश में उन्माद फैलाना था। ताकि भारतीय संविधान को पलटकर इस्लामिक कानून लाया जा सके। बाहरी देशों का सहारा लेकर पीएआइ देश में इस्लामिक कानून लाना चाहती थी। कोर्ट ने कहा कि एनआईए को आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं, लिहाजा आरोपियों को बेल नहीं दी जा सकती है।