तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस को पटना में मिली बड़ी सफलता, फर्जी चेक व दस्तावेज बरामद, एक गिरफ्तार

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

2 मई को वादी के द्वारा सूचित किया गया कि फर्जी चेक के माध्यम से इनके खाते से 92,000/- रूपये की निकासी कर ली गई। साइबर थाना द्वारा कांड सं०-26/24, दिनांक-02.05.2024 धारा-420/465/468 भा०८०वि० को दर्ज कराया गया। त्वरित अनुसंधान करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

तकनिकी अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम मुजाहिद वारसी, पिता-असलम वारसी, उम्र करीब 32 वर्ष, चेक क्लोनिंग का काम करके विभन्न लोगों के बैंक एकांउट से राशि निकालने का ठगी का काम करता है।

विभिन्न Software Analysis, Tower Dump, Tower Location, CDR, Smart Report, के आधार पर त्वरित करते हुए पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्ष, (P) साइबर थाना तथा डी०आई०यू० का टीम के द्वारा अभियुक्त को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर छापामारी के लिए पटना प्रस्थान किया गया।

छापामारी के दौरान अभियुक्त तथा उसके ठिकाने पर कई आपतिजनक दस्तावेज जैसे-नकली चेक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन ड्राईव मोबाईल फोन, हाई क्वालिटी पेपर, ब्लैंक आर टी० जी०एस० को बरामद किया गया जिससे प्रतित होता है कि अभियुक्त चेक क्लोजिंग स्कैम करने में मास्टर माइंड है। तथा विभिन्न शहरों में फ्रॉड करता है।

  • गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- मुजाहिद वारसी, पे० असलम वारसी, सा०-इस्लामपुर, याला इस्लामपुर, जिला-वालंदा, बिहार, पिन कोड-801303

    जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-  सैमसंग कम्पनी का टैबलेट, कई सारे बैंक चेक,  मोबाईल फोन, चैन ड्राईंव, यू०एस०बी० डोंगल 5. कई सारे ए०टी०एम० कार्ड,ब्लैक चेक काटने वाले ब्लेड, ट्रेन का टिकट, डायरी जिसमें मल्टीपल एकाउंट का विवरणी, चेक प्रिंट करने हेतु ब्लैक कागज

      टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:- प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक 2. पु०अ०नि० रामएकबाल यादव, परि०५०अ०वि० नेहा रंजन . सि०/1292 रोहित कुमार, समस्त डी०आई०यू० टीम एवं साइबर थाना तकनिकी टीम औरंगाबाद। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।