तजा खबर

एडीजे रत्नेश्वर कुमार सिंह को दी गई भावुक विदाई

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे रत्नेश्वर कुमार सिंह को बी एच यु से एल एल बी किये अधिवक्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम उनके सराहनीय कार्यो के लिए साल बुके और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया, आपको मालूम कि पटना हाईकोर्ट ने उनका तबादला व्यवहार न्यायालय जमुई कर दिया है, अधिवक्ता ने बताया कि न्यायधीश रत्नेश्वर कुमार सिंह व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 20 दिसंबर 2020 से एसीजेएम पद पर रहे और 13 अप्रैल 2021 से एडीजे पद सुशोभित किया तथा बड़ी संख्या में उन्होंने लम्बित मामलों का निष्पादन किया, एडीजे रत्नेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि हम भी बीएचयू से लॉ किया था, औरंगाबाद शहर शान्ति प्रिय शहर है और यहां के बार ,बेंच, शहरवासी बहुत अच्छे हैं आप सब की आत्मीय लगाव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, इस अवसर पर उपस्थित थे नवीन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, गुप्तेश्वर कुमार, आशुतोष कुमार पाठक, अभिनंदन कुमार, रोशन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, देवकांत कुमार,कुणाल कुमार सतीश कुमार स्नेही और न्यायालयकर्मी ओमप्रकाश, मनोरंजन, रमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।