शहर में प्रशासनिक चुस्ती के बीच निकला जुलूस व झांकी

डीके अकेला का रिपोर्ट

महावीर महोत्सव के अंतर्गत नवादा नगर में एक विशाल प्रदर्शन व झांकी निकाली गयी।  शहर के हरेक मुहल्ले और वार्ड से हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस व झांकी में महिला और पुरुष दोनों की उपस्थिति आकर्षण का कारण

बना रहा।जुलूस तथा झांकी, बाजा गाजा के साथ पूरे शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। जय श्री राम का गगन भेदी नारे लोगों के द्वारा लगाये जा रहे थे। इस अवसर पर प्रशासनिक महकमा पुरी तरह से चुस्त दुरुस्त देखा जा रहा था।