नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट
योग संस्था पतंजलि के बिहार राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी की देखरेख में नवादा नगर स्थित प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया । पतंजलि स्वाभिमान भारत के बिहार राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी ने योग के नियमित कक्षाओ का अवलोकन किया जिसमे शंभू शंकर कुमार उर्फ मनोरंजन की योग कक्षा नियमित चल रही है । स्वाभिमानी ने कहा भारत का कोई भी नागरिक रोग से पीड़ित ना रहे इसके लिए योग

एक जरुरी माध्यम है । उन्होंने कहा कि कम समय में स्वस्थ रहना है तो नियमित योग करना चाहिए । इससे मोटापा , शुगर , कमर दर्द ,साइटिका ,गठिया ,वात रोग आदि माइग्रेन बीमारी से शीघ्र ही छुटकारा पाया जा सकता है । इसके अलावे छात्रों में जो नेगेटिव थॉट आती है वह दूर हो जाती है उन्होंने योग कक्षा में पद्मासन , मयूरासन , मंडूकासन , वक्रासन , हास्य आसन ,प्राणायाम का अभ्यास कराया । कन्हाई लाल इंटर विद्यालय में नियमित योग शिविर चलाने

वाले योग शिक्षक अशोक प्रसाद , योग साधक अभिषेक पासवान , गौरी विश्वकर्मा , स्वाभिमान भारत के जिला प्रभारी जितेंद्र स्वाभिमानी जिला सह प्रभारी मुकेश कुमार. जिला कार्यकारिणी सदस्य पिंटू कुमार जिला सह प्रभारी जितेंद्र प्रताप जीतू , पूर्व योग प्रचारक सच्चिदानंद पांडे , कृष्णकांत कुमार ,रंजीत कुमार ,भगवत प्रसाद , रंजीत प्रसाद यादव विजय पांडे ,मुन्ना कुमार ,आनंद कुमार कान्हा के अलावा अन्य योग साधक , योग शिक्षकों की उपस्थिति में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया जिसमें स्वस्थ रहने के कई गुर सिखाये गए ।