केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना सहित राज्य के 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आशीष कुमार के अनुसार, आज राज्य के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में कुछ स्थानों में घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन में कोहरे के साथ हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान सर्दी में इजाफा होगा। शीतलहर से मानों जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।शाम होते ही लोगों को घर में दुबकने के लिए बेवश होना पड़ रहा है तथा शुबह घरों से निकलने में बिलम्ब कर रहे हैं। ऐसे में काम काज भी प्रभावित हो रहा है।