अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय स्थित संत माइकल स्कूल के दर्जनों छात छात्रों ने नव वर्ष के आगमन के पूर्व रविवार को भ्रमण (देशाटन) के लिए पटना रवाना हो गए।

भ्रमण यात्रा में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका भी साथ गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक सह संचालकों बब्लू सिंह ने खबर सुप्रभात को बताए कि

प्रत्येक वर्ष छात्र छात्राओं को देशाटन के लिए दार्शनिक स्थानों पर भेजा जाता है। छात्र छात्राओं को सुरक्षा के अलावा अन्य सुबिधा के मद्देनजर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी साथ भेजा जाता है।