नबीनगर (औरंगाबाद) से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत माली थाना क्षेत्र में बाल विकास विद्यालय इटवा में 30 दिसम्बर (शनिवार) को नी: शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सैंकड़ों लोगों लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया। शिविर का उद्घघाटन माली थानाध्यक्ष सुबोध सिंह एवं विद्यालय के

संरक्षक अम्बिका पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अजय कुमार पाण्डेय, प्राचार्य बिनोद पाठक के अलावा सहायकों शिक्षक मनेजर राम, मंटू पाण्डेय, रणजीत कुमार सिंह, अरुणजय पाण्डेय, मनीष कुमार, बबीता देवी, नम्रता कुमारी, शुकांती देबी, कंचन कुमारी, कोमल देबी एवं रमती देबी मौजूद थे। प्राचार्य बिनोद पाठक ने बताया कि विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का उद्देश्य है कि शिक्षा का विकास के साथ साथ समाज सेवा है। उन्होंने बताया की डा० महेश सिंह एवं डा० ओंकार तिवारी के द्वारा रोगियों को जांच किया गया।इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत प्रवंध निदेशक अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।