औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मंगलवार सुबह बड़ी खबर औरंगाबाद शहर के मुख्य बाजार से आ रही है, सब्जी मंडी के सामने नवजादिक कम्प्लेक्स में अवस्थित इंडियन बैंक और कन्हैया साड़ी सेंटर में रात्रि 10:30 में आग लगने की खबर तेजी से बाजार में फ़ैल गई, सूचनापरांत इंडियन बैंक के अधिकारी और कन्हैया साड़ी सेंटर के मालिक अनील कुमार गुप्ता सहित मार्केट के

अधिकांश व्यवसायी रात्रि से आग बुझाने में जुटे गए,11 बजे रात्रि में दमकल की गाड़ियां आई और काफी मस्क़त के बाद सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया गया तब तक कन्हैया साड़ी सेंटर पुरी तरह से जल कर राख हो गया है सेंटर के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना से उनके तीन से चार करोड़ के कपड़ा जल कर राख हो गया है हम पुरी तरह बर्बाद हो गये है आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है वहीं बैंक अधिकारी बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके बैंक के खिड़की,दीवार और कुछ कागजात जली है नुकसान का आकलन 10:30 पर बैंक खुलने पर ही पता चलेगा, नवजादिक कम्प्लेक्स के अधिकांश व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान के सुरक्षा को लेकर आशंकित रहे ,इस घटना से पूर्व भी कन्हैया साड़ी सेंटर में आगलगी कि घटना घट चुकी थी, जिससे प्रशासन ने आगलगी से बचाव के सुझाव व्यवसायियों में कई बार प्रचारित किया था।