तजा खबर

सीट शेयरिंग व कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश से तेजस्वी का बातचीत

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच शुक्रवार की दोपहर मुलाकात हुई है। करीब आधे घंटे तक सीएम और डिप्टी सीएम के बीच मीटिंग चली है। तेजस्वी यादव खुद एक अणे मार्ग सीएम आवास पहुंचे थे।

दोनों के बीच सीट शेयरिंग और कैबिनेट विस्तार को लेकर बात हुई है। सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव काफी दिनों बाद मिले हैं। सत्ता की गलियारों में दोनों के बीच अनबन की खबरें चलने लगी थी। इस बीच यह मुलाकात काफी अहम है। सीएम हाउस के सूत्रों के मुताबिक बिहार में सीट शेयरिंग के अलावा कैबिनेट विस्तार पर बातें हुई है। दोनों ने एक फाइनल ड्राफ्ट तैयार की है। राजद और जदयू का सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की। इसके तत्काल बात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम हाउस मुलाकात करने पहुंचे। दोनों नेताओं का मुलाकात और बातचीत से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

4 thoughts on “सीट शेयरिंग व कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश से तेजस्वी का बातचीत”

  1. With HSBC’s equity release options, you can convert equity into cash while continuing to live in your property. This type of product is commonly used by individuals over 55 who wish to boost their income. HSBC ensures clear terms and Financial Conduct Authority oversight.

  2. Discover how a homeowner loan can help you obtain the money you need without selling your home. Review lenders and customise a plan that fits your needs.

  3. Equity release solutions may provide the financial support you’ve been looking for. Learn how to tap into the equity tied up in your home without having to move.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *