औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र राम एवं उपाध्यक्ष ललन भुईयां ने सिलाड स्थिति अनुसूचित जाति स्कूल और छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। जैसे ही आयोग का काफिला विद्यालय पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गया। अध्यक्ष ने

विद्यालय में कक्षावार घुम -घुम कर बच्चों का हाल चाल लिया तथा वौधिक एवं शैक्षणिक विकास का जांच किया। एक – एक कर जब बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर स्वास्थ्य लिखवाया लेकिन बच्चे जब सही नहीं लिख पाते तो पढ़ा रहे शिक्षक को कहा गया तो वे भी शुद्ध नहीं लिख सके । फलस्वरूप अध्यक्ष ने गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पैसा खर्च कर उचित ब्यवस्था कर रही है फिर भी अपेक्षित विकास नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है।