अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद मेरा जन्मभूमि है और हाईकोर्ट पटना मेरा कर्मभूमि है हमरा लगाव बचपन से ही औरंगाबाद के

अधिवक्ता समाज से रहा है और आगे रहेगा, हमारे पिता वरीय अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह सदैव अधिवक्ता समाज के कल्याण में कृतसंकल्पित रहते थे, स्टेट बार काउंसिल पटना के अध्यक्ष रहने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ था और औरंगाबाद के अधिवक्ता समाज को गौरवान्वित किये थे,हम उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए आपसे 20 दिसंबर को आशीर्वाद चाहते हैं आप सभी हमें स्टेट बार काउंसिल पटना चुनाव में 90 नम्बर सीरियल पर प्रथम वरीयता का वोट देकर विजयी बनाए स्टेट बार काउंसिल पटना का सदस्य बनवाएं ताकि अधिवक्ता समाज के हित में अधिक से अधिक योजनाएं को लागू करवा सकें और औरंगाबाद अधिवक्ता समाज के मान सम्मान बढ़ा सकें ,में बिहार के अधिकांश अधिवक्ता संघों में भ्रमण कर चुका हूं और सभी जगह से हमें भरपूर सहयोग और स्नेह मिला है में अपने जीत के प्रति आश्वस्त हुं यह जीत औरंगाबाद अधिवक्ता समाज का होगा,यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी।