अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुंबा मंडल के बैराव पंचायत भवन , घेउरा पंचायत के पंचायत भवन व नेउरा,नेउरा बीघा में “विकसित भारत संकल्प यात्रा”का LED TV वैन पहुंचा। वैन में लगे बड़ा led टीवी के द्वारा मोदी सरकार के द्वारा विकास कार्यों जैसे उज्ज्वला योजना,मुफ्त खाद्यान्न योजना,किसान सम्मान

योजना,आयुष्मान योजना इत्यादि के बारे में वीडियो के द्वारा दिखाया गया।साथ में उपस्थित सभी लोगों को मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का कैलेंडर सभी को दिया गया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के DDM सुशील कुमार सिंह,नाबार्ड के पदाधिकारी प्रशांत ओझा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,स्टेट बैंक सिमरा के अधिकारी सुमित कुमार सिंह,pnb रिसियप के मैनेजर राजकुमार जी ,मुखिया जितेंद्र पासवान ,पीएनबी अम्बा प्रबंधक भरत गुप्ता, कुटुंबा रेफरल अस्पताल के स्वास्थकर्मी व आशा ,किसान सलाहकार रंजित कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार,महामंत्री अभय पासवान,महामंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह ,शक्तिकेंद्र प्रमुख संतन सिंह,सहप्रमुख मंटू सिंह,जीविका दीदी,स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मचारी,कृषि विभाग के कर्मचारीव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
13दिसम्बर (बृहस्पतिवार)को अम्बा पंचायत का कार्यक्रम उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में व दधपा पंचायत के पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा होगी।