अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
10 दिसम्बर को औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल-6.54 लीटर अंग्रजी शराब जप्त/बरामद किया गया है साथ ही रंजन साव पिता-संजय साव थाना- डुमरिया जिला- गया, अमन शर्मा पिता- दिलीप शर्मा पता- नई दिल्ली, शिव कुमार पिता- रामवरण साव थाना-हरिहरगंज जिला-पलामू, झारखंड, अभिषेक राज पिता-विनोद कुमार गुप्ता

थाना-रिवरी मोह जिला-पटना, रंजीत कुमार पिता-राजगोविंद यादव थाना-हरिहरगंज जिला-पलामू, सोनू कुमार पिता-मनोज साव थाना-मुफस्सिल जिला-औरंगाबाद, दीपक कुमार पिता-स्वo दिलीप मंडल थाना-हथौड़ी जिला-समस्तीपुर को गिरफ़्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।