आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। जनसाधारण अपराध तथा भ्रष्टाचार से कराह रहे हैं। मुंह खोलने और आवाज उठाने वाले अपराधियों तथा भ्रष्ट अधिकारियों व बिचौलियों का निशाना बन रहे हैं। या तो उनकी हत्या हो रहा है या फिर फर्जी मुकदमा कर जेल भेजने का षड्यंत्र रचा जा

रहा है। विधायक निधि का राशि भी मनमानी एवं घपला – घोटाला का भेंट चढ़ रहा है। ऐसा ही मामले का उजागर करते हुए रफीगंज के राजद विधायक मो० नेहालुद्दीन पर आरोप लगाया कि राजद विधायक के निधि में लूट व भ्रष्टाचार ब्याप्त है तथा जन शिकायत के बावजूद भी जिलाधिकारी कारवाई और जांच नहीं कर रहे हैं। विधायक के बेटे पर भी उगाही करने का आरोप लगाया तथा जांच के मांग प्रमोद सिंह ने किया है।लोजपा (आर) के कद्दावर नेता प्रमोद सिंह ने 8 फरवरी (शुक्रवार) को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि यदि सरकार और जिलाधिकारी द्वारा विधायक निधि का हो रहे लूट और मनमानी पर जांचोपरांत कार्रवाई नहीं किये जाने के स्थिति में लोजपा (आर) जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने जिला में एससी एसटी एक्ट का दुरपयोग होने का भी निंदा करते हुए कहा कि कुछ दलाल और बिचौलिए के द्वारा एससी एसटी एक्ट का दुरपयोग महज मुआवजा राशि के लिए किया जा रहा है। नवाद में बीच सड़क पर एक कांस्टेबल (सिपाही) के लड़का को दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दिया गया। अपराधियों का खौफ इस कदर था कि किसी को बचाने के लिए आगे आने का भी हिम्मत नहीं हो सका। इसी तरह 7दिसम्बर को पटना में एक जमीन कारोबारियों को अहले सुबह अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। पिछले माह लखीसराय में हुए घटना भी आम अवाम को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने तो पीड़ित परिजनों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर डीजीपी से मिलने तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु ध्यान आकृष्ट कराने की बात भी कहे हैं।