केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दिल्ली में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी। मीटिंग में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा हो सकती है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, और कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री रेस में हैं, जबकि

राजस्थान में वसुंधरा राजे या बाबा बालक नाथ मुख्यमंत्री बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और अरुण साव मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल है। उल्लेखनीय है कि तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसम्बर को आया था लेकिन आज 5वां दिन भी मुख्यमंत्री का चयन नहीं हो सका है जबकि भाजपा को तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत प्राप्त है।
buy ed drugs Get pill facts. Abuse effects detailed. buy ed drugs online
ed drugs Get pill facts. Patient medication guide. buy ed drugs no rx
topamax online Comprehensive medication overview. Drug effects explained. generic topamax