तजा खबर

पटना में उद्योग भवन में लगी आग, 6 घंटा में आग पर फायर ब्रिगेड ने किया नियंत्रण, सर्वर रुम को पहुंचा भारी छती

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा़ (बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की बिल्डिंग में देर रात लगभग दो बजे आग लग गई। एक बजे फायर अलार्म बजा, इसके बाद वहां तैनात कर्मियों ने पावर कट कर दिया। इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी आनन -फासन में बियाडा़ दफ्तर पहुंचे। मुआयने के बाद

अधिकारियों ने फिर से पावर सप्लाई शुरू करवा दी। इसके कुछ ही देर के बाद थर्ड फ्लोर से धुआं उठने लगा। पूरा दफ्तर धुआं धुआं हो गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की करीब छः गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीसरे फ्लोर

पर शीशा तोड़कर फायर ब्रिगेड ने कर्मी अंदर घुसे। आग बुझाने में हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ। बियाडा ऑफिस उद्योग विभाग के अंतर्गत आता है। यहां

उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारी बैठते हैं। घटना स्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि चार पांच बजे के करीब इसकी सूचना मिली। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम दो गाड़ियों के साथ उद्योग भवन पहुंची। उस समय दफ्तर से धुआं निकल रहा था। कोई जनहानी नहीं हुई है। थर्ड फ्लोर के सर्वर रूम में नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कंकड़बाग, सचिवालय से भी अग्निशमन की गाड़ियां मंगाई गई थी। बियाडा के पदाधिकारीयों ने आग लगने की घटना पर चुप्पी साथ ली है। फायर अलार्म लगा हुआ है, चिंगारी निकलने पर भी बजने लगता है। बावजूद इसके आग लग गई। उद्योग विभाग के इस दफ्तर में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी होते हैं। आग कैसे लगी, कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। गार्ड्स ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *