औरंगाबाद: अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जनता दल (यूं) के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह जार्ज को मनोनीत किया गया है। इस आशय के जानकारी जदयू के वरिष्ठ नेता विपीन बिहारी पाण्डेय ने खबर सुप्रभात को देते हुए कहा कि जार्ज को पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोनीत

होने से पार्टी का सांगठनिक विकास होगा। महासचिव बनाए जाने पर पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता राजीव मोहन पटवर्धन, नागेन्द्र सिंह उर्फ मुखिया जी, जदयू कुटुम्बा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सत्तार अंसारी, पूर्व जिला महासचिव हिरा सिंह, पूर्व महासचिव सत्येन्द्र पाठक, जिला श्रमिक प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव लालमोहन राम आदि प्रसन्नता व्यक्त किए हैं।
Explore how a secured loan can help you access the money you need without parting with your home. Review lenders and customise a plan that fits your needs.